India News (इंडिया न्यूज), One Nation One Election Bill: वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर बनी जेपीसी की तीसरी बैठक कल मंगलवार को सुबह 11 बजे होगी संसद भवन में होगी। इसको लेकर जेपीसी के चेयरमैन पीपी चौधरी ने कहा कि कल की बैठक में जेपीसी ने देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यू एन ललित को बुलाया है। देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने को लेकर कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर ललित अपनी राय जेपीसी के सामने रखेंगे।
रामनाथ कोविंद कमिटी के सेक्रेट्री को भी बुलाया गया
वन नेशन वन इलेक्शन पर रामनाथ कोविंद कमिटी के सेक्रेट्री नितिन चन्द्र को भी कल जेपीसी के सामने बुलाया गया है। रामनाथ कोविंद कमिटी की देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर बनाई गई रिपोर्ट को नितिन चन्द्र ने ही तैयार किया है। देश के दो पूर्व लॉ कमीशन के चेयरमैन और सेक्रेट्री को भी कल जेपीसी के समक्ष बुलाया गया है।
वन नेशन वन इलेक्शन PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
वन नेशन वन इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसको लेकर जेपीसी गंभीरता से काम कर रही है। पिछली बैठक में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक साथ चुनाव कराने पर होने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा था। सरकार के पक्ष का कहना है कि एक साथ चुनाव कराने से खर्च में कमी आएगी जबकि प्रियंका गांधी का कहना है कि एक साथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च और बढ़ेगा।