India News (इंडिया न्यूज), South Actor Yash: साउथ के पॉपुलर एक्टर यश इन दिनों मुंबई के अक्सा बीच के पास फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रावण का किरदार निभा रहे हैं। बतौर एक्टर यश इस किरदार को निभाकर काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इस किरदार में एक एक्टर के लिए करने के लिए काफी कुछ है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में यश कहते हैं, ‘रावण का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। अगर कोई मुझसे इस किरदार के अलावा रामायण में कोई और किरदार निभाने के लिए कहता तो मैं मना कर देता। मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण का किरदार कई तरह से निभाया जा सकता है।’
एक्शन सीन शूट कर रहे हैं यश
यश इन दिनों मुंबई के अक्सा बीच पर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के एक्शन सीन शूट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन एक्शन सीन की शूटिंग के वक्त रणबीर कपूर मौजूद नहीं थे। दरअसल, इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी सीता जी के रोल में नजर आएंगे।
अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है। पहला पार्ट 2026 में दिवाली पर आएगा, जबकि दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा। कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की इस फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये है। यश के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इस साल ‘टॉक्सिक’ नाम की फिल्म भी कर रहे हैं।