India News (इंडिया न्यूज), Udit Narayan: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण हाल ही में चर्चा में रहे हैं। उन्होंने एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन्स को किस किया था, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, वीडियो देखने पर सिंगर लोगों के निशाने पर आ गए, उनकी हर जगह आलोचना होने लगी। लेकिन सिंगर का न सिर्फ एक उसके बाद कई वीडियो वायरल हुए हैं। हालांकि सभी वायरल वीडियो पुराने हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सिंगर अल्का याग्निक को किश करते हुए भी वायरल हो रहा है। जिसमें किस के दौरान ही कुमार सानू बीच में आ गये थे सिंगर को उनसे बचाया था।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, उदित नारायण और अलका याग्निक कुमार सानू के पास खड़े होकर गाना गा रहे थे। उसी दौरान उदित ने अचानक अलका को उनकी मर्जी के बिना किस कर लिया। इससे अलका भी चौंक गईं। तभी कुमार सानू आए और अलका को उदित से दूर ले गए और उनसे उन्हें बचाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर कुमार सानू की तारीफ कर रहे हैं।
कौन हैं चटोरी रजनी? एक ही वीडियो से छाप डालती हैं लाखों, नेटवर्थ जान फटी रह जाएंगी आंखें
यूजर्स ने कुमार सानू की तारीफ की
इस पर कई नेटिजंस ने रिएक्शन दिए। एक ने कहा, ‘हर महिला कुमार सानू दा जैसा पुरुष मित्र पाने की हकदार है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसलिए अलका हमेशा सानू दा के साथ स्टेज शो करती हैं।’ उदित ने सफाई देते हुए कहा- फैन्स मुझे प्यार करते हैं मालूम हो कि उदित के किसिंग वीडियो पर काफी बवाल मचा था। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए ईटाइम्स से कहा, ‘मेरे फैन्स और मेरे बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है। वे मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं। स्टेज पर जो हुआ, वह कोई नई बात नहीं है। यह खुशी की बात है। यह फैन्स का प्यार है। माइकल जैक्सन जैसे बड़े सिंगर्स ने भी फैन्स को गले लगाया और किस किया, इसमें इतना बड़ा मुद्दा बनाने वाली क्या बात है? मुझे लगता है कि यह गर्व की बात है।’
इस मुस्लिम देश में उठा भयंकर बवाल, सबकुछ छोड़कर विदेश भागे 3 नेता, बहाने सुनकर छूट जाएगी हंसी