India News(इंडिया न्यूज), Viral Girl Monalisa:  प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मोनालिसा खूब चर्चा में रहीं हैं। माला बेचने वाली मोनालिसा रातों-रात मशहूर हो गईं और देशभर में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले मोनालिसा को एक्टिंग की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इन दिनों मोनालिसा खूब मेहनत कर रही हैं और लेटेस्ट वीडियो में डायलॉग बोलती नजर आईं। इस वीडियो को मोनालिसा की ऑफिशियल इंस्टा आईडी पर शेयर किया गया है जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के डायलॉग बोल रही हैं।

मोनालिसा को मिल गया फिल्म का ऑफर

आपको बता दें कि मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों के लिए इतनी मशहूर हुईं कि वायरल होने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। इससे पहले वो एक वायरल वीडियो में अनुराधा पौडवाल के मशहूर गाने ‘तेरे नैना मेरे नैनो से बातें करती हैं…’ पर लिपसिंक करती नजर आई थीं। मोनालिसा के हर वीडियो में उनके अंदाज को देख फैंस काफी खुश होते हैं और उन पर प्यार बरसाते रहते हैं। अब लोगों को उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। फिलहाल वायरल गर्ल मोनालिसा एक्टिंग की क्लास ले रही हैं।

Viral Video: चोटी पकड़ कर घसीटा, कपड़े फाड़े… लाज शर्म छोड़कर गली के लफंगों की तरह लड़ने लगीं कॉलेज की लड़कियां

रातों-रात हुईं वायरल

16 साल की मोनालिसा भोसले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने गई थीं। जहां वह अपनी भूरी आंखों की वजह से रातों-रात वायरल हो गईं। इसी बीच फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

ऐसा क्या खा रहे थे Virat Kohli की मचा हंगामा, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा, देख दंग रह गए लोग