India News (इंडिया न्यूज),National Best Friend Day: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है और बाकी रिश्ते तो भगवान खुद बनाके भेजता है, और तभी यह रिश्ता सबसे खास और सच्चा होता है। जीवन में दोस्त तो बहुत होते है लेकिन हर किसी के जीवन में एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जो उसके बेहद करीब होता है, वह होता है बेस्ट फ्रेंड। जो हर मोड़ पर साथ रहता है, जिसके साथ सभी बाते शेयर की जाती है या यूं मान लो जिसके बिना ज़िंदगी अधूरी है और ज़िंदगी का मजा अधूरा है। वैसे तो दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती यह तो पूरी ज़िंदगी निभाई जाती है, पर इस दोस्ती का , दोस्त के साथ का और प्यार का जश्न मानने के लिए एक दिन बहुत खास होता है जो नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे के रूप में हर साल 8 जून को मनाया जाता है।
- नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे
- यह रिश्ता सबसे खास और सच्चा होता है
- हर साल 8 जून को मनाया जाता है।
1935 में अमेरिका में हुई नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाने की शुरुआत
वैसे देखें तो दोस्ती का कोई एक दिन नहीं होता यह तो जीवन भर का साथ है। जीवन को मजे से और खुशहाल तरीके के से जीने का आसार है। इस खास दोस्ती को और खास बनाने के लिए 1935 में अमेरिका ने नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाने की शुरुआत की फिर धीरे-धीरे इसका चलन पूरे विश्व में फैल गया। इस दिन को इसलिए खास दोस्तों के लिए चुना गया कयोंकि दोस्तों की भूमिका जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। इस दिन आप अपने दोस्त को अच्छे-अच्छे मैसेज करके विश कर सकते है और इसके साथ अपना प्यार अपने दोस्त के प्रति जता सकते है।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाने के तरीके
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे को और खास बनाने के लिए और अपने बेस्ट फ्रेंड को स्पेशल महसूस करने के लिए बहुत तरीके अपनाए जाते है जैसे-
-बेस्ट फ्रेंड डे पर अच्छे-अच्छे मैसेज करके अपने भावों को जताया जाता है
-बेस्ट फ्रेंड को तरह-तरह के गिफ्ट देकर विश किया जाता है
-कविता या शायरी लिख कर भी अपने दोस्त को खास महसूस कराया जाता है
-या इस दिन को अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ घूमकर उनके साथ ढेर सारी बातें करके बिताया जाता है
मित्र भी तू है, बंधू भी तू है और तू ही है गुरु भी,
तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी