India News (इंडिया न्यूज़), Chapped Lips in Winter: सर्दियों में होठ फटना बेहद ही साधारण घटना है लेकिन कई बार सभी उपाय अपनाने के बाद भी यह समस्या या तो बढ़ती जाती है या और गंभीर होती जाती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए, जाने बार-बार होठ फटने की समस्या पर एक्सपर्ट की क्या राय है। तो यहां जानिए होठों को फटने से बचाने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं, जिससे वो नरम और मुलायम रहेंगे।
मॉइस्चराइज करें
होठों को नरम रखने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इनके इस्तेमाल से होठों की नमी बरकरार रहती है और वे फटते नहीं है।
एसपीएफ का इस्तेमाल करें
होठों को भी आपकी बाकी त्वता की तरह ही, धूप से सुरक्षा चाहिए होती है। इसलिए दिन के समय ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें, जिसमें एसपीएफ मौजूद हो। इससे यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाव मिलता है।
होठों को बार-बार न चाटें
कई लोगों को होठ चाटने या जीभ से होठ चटकाने की आदत होती है, जो आपके होठों के लिए बेहद हानिकारक हो सकती है। इस वजह से लिप स्मैकिंग डर्मेटाइटिस हो सकता है, जिसका इलाज काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए इस आदत से बचना चाहिए। कई बार लोग होठों को सूखने से बचाने के लिए भी लोग उन्हें बार-बार चाटने लगते हैं।
सूखे होठों पर लिपस्टिक न लगाएं
जो महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है, उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वे सूखे होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें। इससे होठ फटने की समस्या और गंभीर हो सकती है।
Also Read:
- Famous Ram Mandir: अयोध्या जाने का नहीं बना पा रहें हैं प्लान, तो दिल्ली में इन मशहूर मंदिरों में कर सकते है रामलला के दर्शन
- BB vs CC Cream: बीबी या सीसी क्रीम को लेकर रहती है कंफ्यूजन, जाने अपनी स्किन टाइप के लिए बेस्ट ऑप्शन
- Indian Islands: लक्षद्वीप के अलावा, भारत के इन खूबसूरत द्वीप को भी ट्रेवल बकेट लिस्ट में कर सकते हैं शामिल