India News (इंडिया न्यूज़), What is Double Cleansing: मेकअप बेशक चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देता है, लेकिन अगर इसे सही तरह से रिमूव न किया जाए, तो ये कई सारी स्किन समस्याओं की भी वजह बन सकता है। वैसे तो मार्केट में कई अलग-अलग कंपनियों के मेकअप रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन एक दूसरा तरीका भी है, जिससे आप चेहरे को गहराई से साफ कर सकती हैं, जो है डबल क्लेंजिंग। महज 2 से 5 मिनट के इस प्रोसेस से आप चेहरे को बेदाग रख सकती हैं। तो पहले यहां जानिए कि क्या है डबल क्लेंजिंग और उसके बाद इसे करने का तरीका।
क्या है डबल क्लेंजिंग?
आपको बता दें कि डबल क्लेंजिंग चेहरे को साफ करने का ही एक प्रोसेस है, लेकिन थोड़ा अलग तरह से। जो दो चरणों में पूरा किया जाता है। कई बार एक बार चेहरे की साफ-सफाई इतनी कारगर नहीं होती, लेकिन दो बार सफाई करने से चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, ऑयल और बैक्टीरिया की आसानी से सफाई हो जाती है। इसे प्रोसेस को करने के लिए पहले ऑयल बेस्ड क्लेंजर की जरूरत होती है। वहीं, दूसरी बार जेल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कई सारे फायदे मिलते हैं। त्वचा का निखार बढ़ता है, स्किन डीप क्लीन होती है और तो और इससे बढ़ती उम्र के असर को भी थामने में मदद मिलती है।
ऐसे करें डबल क्लेंजिंग
- क्लेंजिंग के लिए ऑयल बेस्ड क्लेंजर का इस्तेमाल करें। उंगलियों की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
- इससे चेहरे की 5 से 10 सेकेंड तक मसाज करें।
- इसके बाद गीले तौलिए या वेट वाइप्स से चेहरे को साफ करें।
- आंखों के नीचे और लिप्स के आसपास और फोरहेड को कलीन करें।
- इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश लगाएं। इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा, जो कील-मुहांसों की वजह बनते हैं।
Read Also:
- Sunscreen in Winters: सर्दियों में भूलकर भी ना करें सनस्क्रीन स्किप, त्वचा को इन डैमेज का करना पड़ सकता है सामना ।
- Skin Pigmentation: स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बादाम के तेल का करें इस्तेमाल ।
- Rice Water Benefits: ब्राइट स्किन से लेकर डैमेज बालों तक के लिए फायदेमंद है राइस वॉटर, जाने इसके ये फायदे ।