India News (इंडिया न्यूज), Does bleach darken skin: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट में स्किन ब्लीच भी शामिल है। गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से चेहरा डल दिखने लगता है। ऐसे में लोग त्वचा को निखारने के लिए ब्लीच लगाते हैं। ब्लीच का इस्तेमाल हर मौसम में किया जाता है। लेकिन चेहरे को निखारने वाली यह क्रीम नुकसान भी पहुंचा सकती है।
दरअसल, जब हमारी त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन होता है, तो इससे त्वचा काली या डल दिखने लगती है। यह एक तरह का स्किन पिगमेंट होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि हमारी जेनेटिक्स त्वचा में मेलेनिन की मात्रा निर्धारित करती है। जिन लोगों की त्वचा डार्क होती है, उनमें मेलेनिन ज्यादा होता है। इसी तरह, लंबे समय तक धूप में रहने वाले लोगों के साथ भी यही समस्या हो सकती है। कैसे काम करती है ब्लीच जब हम त्वचा पर ब्लीच लगाते हैं, तो त्वचा में मेलेनिन का स्तर कम हो जाता है।
इसी वजह से त्वचा ब्राइट और ग्लोइंग दिखती है। हालांकि, गर्मियों में ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। जानिए ब्लीच लगाने के नुकसान जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उनके लिए ब्लीच लगाना ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। त्वचा पर ब्लीच पाउडर लगाने से दाग-धब्बे हो सकते हैं। कई बार ये चेहरे पर लंबे समय तक लगा रहता है. इससे जलन या लालिमा भी हो सकती है, जिसकी वजह से छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि ये त्वचा से प्राकृतिक तेल को खत्म कर देते हैं. इसकी वजह से त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है.
घरेलू उपाय अपनाएं दही
आप चेहरे पर दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें त्वचा के लिए कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड में मॉइस्चराइजिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं. एलोवेरा जेल – एलोवेरा हाइपरपिग्मेंटेशन से राहत दिलाने में फायदेमंद है. इसका जेल चेहरे पर लगाने से चेहरे से सूजन भी दूर होती है. संतरा – इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में बहुत शक्तिशाली होते हैं.