India News (इंडिया न्यूज़), Amazing Benefits of Curd For Hair Routine: लंबे, घने, मुलायम, डैंड्रफ फ्री बालों की चाहत लगभग हर महिला को होती है क्योंकि ऐसे बाल आपकी खूबसूरती को दोगुना करते हैं। लेकिन हेयर केयर की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, धूप, धूल, पॉल्यूशन जैसी कई सारी चीज़ें बालों की डैमेजिंग की वजह बन रहें हैं। अगर आप इस डैमेजिंग को रोकना चाहती हैं, तो इसके लिए दही को करें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल। जी हां, यहां जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है दही और कैसे करना है इसका इस्तेमाल।
बालों के लिए दही के फायदे
आपको बता दें कि दही लैक्टिक एसिड, विटामिन बी12 और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसे खाना तो फायदेमंद है ही साथ ही बालों में लगाने के भी ढेरों फायदे मिलते हैं।
1. दही डैंड्रफ दूर करता है
डैंड्रफ स्कैल्प इंफेक्शन होता है, जिसकी वजह से स्कैल्प में हर वक्त खुजली होती रहती है। कई सारे शैंपू बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं, लेकिन साथ ही साथ इनसे बाल ड्राई भी हो जाते हैं। ऐसे में दही से आप एक साथ इन दोनों समस्याओं को दूर कर सकती हैं। क्योंकि दही में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल तत्व होते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
बालों की लंबाई के हिसाब से दही लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस या एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। इस पेस्ट को सिर्फ स्कैल्प पर अप्लाई करें न कि लेंथ पर। अप्लाई करने से पहले बालों में स्टीम ले लें जिससे मास्क का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। 30 मिनट बाद बाल धो लें।
2. दही बालों की ग्रोथ में है मददगार
बालों के लिए प्रोटीन सबसे ज़रूरी है, जो बालों को पोषण देने के साथ ही जड़ों को मजबूत बनाता है। दही में मौजूद विटामिन बी7 बालों की ग्रोथ में मददगार है।
ऐसे करें इस्तेमाल
बालों की लेंथ के हिसाब से 4 या 5 चम्मच दही को एक बड़े बाउल में लें और उसमें एक अंडा और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। बालों को हल्का गीला कर लें और फिर इसे मास्क को बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद शैम्पू कर लें। इस मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल काफी होगा।
3. दही है बेहतरीन कंडीशनर
दही एक नेचुरल कंडीशनर भी है, जो बालों को नमी प्रदान करता है और उलझे बालों की समस्या दूर करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
दही को आप डायरेक्ट बालों में अप्लाई करें। दूसरा तरीका है इसमें आप एक छोटा चम्मच जैतून तेल मिलाकर भी अप्लाई कर सकती हैं। फिर इसे बालों की लेंथ पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद धो लें।
Also Read:
- अंबानी खानदान की बड़ी बहू Shloka Mehta की ब्लैक एंड व्हाइट मिडी ड्रेस ने किया हैरान, जाने इस पराडा आउटफिट की कीमत ।
- सोने-चांदी की तारों से बनती है दुनिया की यह सबसे डिमांडिंग साड़ी, पहनने में लगती है बेहद ही स्टाइलिश ।
- Valentine Day 2024: वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए इन रोमांटिक जगहों की करें सैर, अपने पार्टनर संग ऐसे करें एन्जॉय ।