India News (इंडिया न्यूज़), Hina Khan Diwali Look, दिल्ली: बिग बॉस विजेता रह चुकी और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का खुमार दिखाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह अपने आप में ही इतनी खास है कि उनके लाखों करोड़ों फैंस है। बता दे कि सोशल मीडिया पर हिना खान 19 मिलियन फॉलोअर्स को होल्ड करती है और अपने फैशन सेंसेशन से लोगों को इंस्पायर भी करती है। ऐसे में अगर आप अपनी दिवाली आउटफिट को लेकर अभी तक कंफ्यूज है। तो आप हिना खान के आउटफिट से अपने दिवाली के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
1.परंपरा से सराबोर साड़ी
2.साधारण आभूषण के साथ नीला लहंगा
3.सफ़ेद सिंपल साड़ी
4.मैरून और गोल्डन लहंगा
5.ग्लोडन और गुलाबी सूट
ये भी पढ़े:
- Simple Rangoli Design: अगर नहीं बनानी आती रंगोली तो…
- PM Modi Satna visit: ‘कांग्रेस आई, तबाही लाई’, सतना में गरजे पीएम मोदी
- Bihar: छपरा में बवाल! दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, इंटरनेट भी बंद