India News (इंडिया न्यूज़), Offbeat Treks of Himachal Pradesh: अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं और ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप सुकून से इस एडवेंचर को एन्जॉय कर सकें, तो निकल जाएं हिमाचल की ओर। जी हां, त्रिउंड, पार्वती वैली, बीस कुंड, हम्पटा पास, खीरगंगा ये सारे ऐसे ट्रेक्स हैं, जहां आपको खचाखच भीड़ देखने को मिल सकती है। तो यहां जानें ऐसी कुछ जगहों के बारे में, जहां की ट्रेकिंग आपको सालों तक रहेगी याद।

मियार घाटी ट्रेक

लाहौल-स्पीति जिले के बसी ये घाटी बेहद खूबसूरत है। यहां से हिमाचल और लद्दाख दोनों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। लोकल लोगों के बीच ये घाटी वैली ऑफ फ्लॉवर्स के नाम से जानी जाती है। मियार घाटी की ट्रेकिंग में कम से कम 5 दिन लगते हैं। इस ट्रेकिंग की शुरुआत यहां के आखिरी गांव खंजर से शुरू होता है। इस ट्रेक को आप सोलो भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको एडवेंचर के साथ यहां से जुड़ी मजेदार कहानियां जाननी हैं, तो गाइड के साथ जाएं।

Summer Styling Tips: गर्मियों में कूल दिखने के लिए इन टिप्स से खुद को बनाएं स्टाइलिश, फॉलों करें ये आइडियाज -Indianews – India News

जलसू पास ट्रेक

जलसू पास चंबा और कांगड़ा को जोड़ता है। इस ट्रेकिंग के दौरान आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां की ट्रेकिंग इतनी आसान नहीं है। ट्रेक की शुरुआत चंबा और कांगड़ा दोनों जगहों से होती है। यह ट्रेक चंबा से शुरू होता है और पालमपुर के पास उत्तराला में खत्म होता है।

चोबिया पास ट्रेक

चोबिया पास ट्रेक हिमाचल प्रदेश के पीर पंजाल रेंज में दूसरा सबसे ऊंचा पास है, जो लाहौल और स्पीति तक फैला हुआ है। इस ट्रेकिंग को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है। ट्रेकिंग का रास्ता सुंदर घाटियों, नदियों से होकर गुजरता है। जो इस एडवेंचर को और मजेदार बनाते हैं।

Hair Fall Control: रात को सोने से पहले इन हेयर केयर रूटीन को करें फॉलो, बाल झड़ना होगा कम -Indianews – India News