India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedies for Dry Hair: रूखे बाल देखने में तो खराब लगते ही हैं, इसके साथ ही इन्हें मैनेज करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। रूखेपन की वजह से ये झड़ते भी बहुत ज्यादा है। अगर आप भी है रूखे बालों की समस्या से परेशान तो यहां जानिए पूरी तरह से नेचुरल इन घरेलू उपायों से कर सकती हैं इस समस्या को दूर।
दही और एलोवेरा
दही में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और एलेवोरा जेल बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का हल है। इसके लिए एक- एक चम्मच एलोवेरा जेल और दही दोनों को लेकर अच्छी तरह मिक्स करके मास्क बनाएं। स्कैल्प की इससे 5 मिनट तक मसाज, लगभग 10 मिनट इसे लगाकर रखें फिर शैंपू कर लें।
केला
एक पका हुआ केला लें। इसमें दो चम्मच शहद और 1/3 कप नारियल तेल मिलाएं। लगभग आधे घंटे तक इसे बालों में लगाकर रखें। फिर धो लें। बाल की ड्राइनेस दूर होने लगेगी।।
शहद
बालों का रूखापन दूर करने के लिए बालों की लंबाई के हिसाब से एक या आधा मग पानी लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे बालों पर लगाएं।आधे घंटे लगाने बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
नारियल तेल
नारियल तेल डैमेज बालों पर जादुई असर दिखाता है। सिर्फ रूखेपन की ही समस्या दूर नहीं करता, बल्कि इससे बाल गहराई से मॉयश्चराइज होते हैं और उनकी लंबाई भी बढ़ती है। ड्राईनेस दूर करने के लिए बालों नारियल तेल को हल्का गर्म करके बालों में लगाकर कम से कम आधा घंटा रखें फिर शैंपू कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इसे करें।
सेब का सिरका
बालों की ड्राइनेस दूर करने के लिए दो चम्मच सेब के सिरके को दो कप पानी में मिलाएं। शैंपू करने के बाद सेब के सिरके वाले पानी से बालों को धोएं, कुछ देर इसे ऐसे ही बालों में लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।