India News (इंडिया न्यूज़), Isha Ambani: ईशा अंबानी की हाल फिलहाली वोक इंडिया के साथ अपना एक शूट पूरा किया, जिसमें वह कवर पेज पर अलग अंदाज में नजर आए। जिस स्टाइल में ईशा को देखा गया उसमें पहले कभी भी ईशा को नहीं देखा गया है। ईशा ने अपने स्टाइल के बारें में वोग के साथ बात भी कि जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी को शूट के साथ जुड़ते हुए भी नजर आ रही है।
- ईशा का नया फोटो शूट
- इस तरह लुक हुआ चेंज
अपने लुक के बारे में ईशा ने की बात
ईशा घुंघराले बालों में फोटोशूट के अंदर नजर आई, ऐसे में उन्होंने फैशन के बारे में बात करते हैं बताया कि उनके नेचुरल बाल घुंघराले ही है, लेकिन वह ज्यादातर अपने बालों को स्टाइल करवरकर स्टेट ही रखती है। लेकिन अगर कभी भी कोई उन्हें नॉर्मल तरीके से मिलेगा तो उनके बाल इसी तरीके से घुंघराले और घनें दिखाई देगें। पहले लुक की बात करें तो ईशा ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है। साथ ही उनके पास कई सारे फूल भी है। उनके बाल घुंघराले और घनें नजर आ रहे हैं।
शनिवार को करें ये उपाय, शनिदेव के प्रकोप से मिलेगी मुक्ति – IndiaNews
क्लोज अप शॉर्ट में देखें एक्सप्रेशन
ईशा की दूसरी तस्वीर में वह फूलों के साथ क्लोजअप शॉट में नजर आ रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ना ही वह कोई एक्ट्रेस है और ना ही कोई मॉडल ऐसे में उन्हें कैमरा के सामने आने में थोड़ी सी हिचक होती है और जब उनके नेचुरल बालों को फ्लॉन्ट किया जाता है तो वह थोड़ा और हिचकने लगती है।
ब्लैक एंड व्हाइट लुक में ईशा Isha Ambani
ईशा का थर्ड लुक ब्लैक एंड व्हाइट लुक था, जिसमें वह ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और वाइट कलर की फ्लावर टॉप में नजर आ रहे हैं। इसमें भी उनका हेयर स्टाइल बिल्कुल सेम है लेकिन उनके आउटफिट ने पूरे लुक को कंप्लीमेंट किया है।
ऑम्ब्रे-इफेक्ट ड्रेस में Shloka Mehta खूबसूरत, इस थीम के साथ लुक किया कैरी – IndiaNews
ईशा शॉर्ट हेयर लुक
चौथा लुक ईशा का शॉर्ट हेयर लुक में है। जिसमें वह एंब्रॉयडरी कोर्ट जैसे आउटफिट में नजर आ रही है और उनके बाल शर्ट और करली है। मेकअप उन्होंने काफी मिनिमल रखा है लेकिन उनकी स्माइल पूरी तरीके से लुक को चेंज कर रही है। Isha Ambani
ईशा का रेड सोफा लुक
ईशा एक और कंफर्टेबल समर ड्रेस पहनी है। जिसमें वह रेड सोफा पर बैठे पोज दे रही है। इस लुक में उन्होंने बड़ी सी हेट पहनी है और अपने समर आउटफिट को फ्लॉन्ट किया है।