India News (इंडिया न्यूज), Relationship Tips: शादी से पहले हर व्यक्ति खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सपना देखता है, लेकिन अगर कोई बुरा इंसान आपका जीवनसाथी बन जाए तो आपकी खुशहाल जिंदगी में ग्रहण लग जाता है। शादी करना एक अहम फैसला होता है, लेकिन अगर आपके पार्टनर की कुछ आदतें असहनीय हो जाएं तो जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है और आपको हर दिन घुट-घुट कर गुजारना पड़ता है। आइए जानते हैं खुशहाल जिंदगी जीने के लिए आपको किस तरह के इंसान से शादी नहीं करनी चाहिए।
- रिश्ते में इन बातों का रखें ध्यान
- इन आदतों वाला पार्टनर बनाएगा जिंदगी नर्क
ऐसे इंसान से शादी न करें
1. झूठा
अगर आपका होने वाला लाइफ पार्टनर अक्सर झूठ बोलता है, बहाने बनाता है और वादे तोड़ता है तो समझ लीजिए कि यह उसका मूल स्वभाव है और इतनी आसानी से बदलने वाला नहीं है। एक-दो गलतियों को माफ किया जा सकता है, लेकिन अगर यह लत बन गई है तो ऐसे इंसान से छुटकारा पा लेना ही बेहतर है।
बारिश के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान, किचन में ये चीजें बीमारियों का कर सकती है स्वागत
2. कंट्रोल करने वाला स्वभाव
शादी के बाद पति-पत्नी दोनों को एक-दूसरे की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है, जिसके लिए उचित सलाह भी दी जाती है, लेकिन अगर आपका होने वाला लाइफ पार्टनर कंट्रोल करने वाला स्वभाव रखता है तो यह एक खतरनाक स्थिति है। वह इंसान शादी के बाद आप पर हावी हो सकता है। जैसे ये मत पहनो, वहां मत जाओ, उस दोस्त से मत मिलो, मेरी इजाजत के बिना किसी से बात मत करो। रिश्ते में आपसी समझ जरूरी है, इसमें दबाव की कोई जगह नहीं है।
3. जो आपकी इज्जत न करे
अगर आपका पार्टनर आपकी इज्जत न करे, हमेशा आपको डांटे, दोस्तों या रिश्तेदारों के सामने बेइज्जत करे, तो ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, क्योंकि धीरे-धीरे आपके अंदर हीन भावना पैदा हो जाएगी, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
बला की खूबसूरत है Radhika Merchant की बड़ी बहन, जानें क्या करती है Anjali Merchant?
4. जो गलतियों के लिए माफी न मांगे
अगर आपका होने वाला पार्टनर बड़ी से बड़ी गलती करने के बाद भी माफी नहीं मांगता है, तो इसका मतलब है कि उसका रवैया बहुत जिद्दी है। क्योंकि गलती स्वीकार करने के बाद ही इंसान सुधर सकता है। बेहतर होगा कि आप ऐसे इंसान को अपनी जिंदगी का हिस्सा न बनाएं।
India News Hathras Stampede: हाथरस हादसे में 6 अधिकारी निलंबित, जानें क्या है अब तक का अपडेट