India News (इंडिया न्यूज),Nirmala Sitaraman saree: बजट 2025 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अपनी टीम के साथ पहली तस्वीर सामने आई है। इस बार भी वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी। हाथ में टैबलेट लेकर वह नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं। वित्त मंत्री जल्द ही बजट की एक प्रति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेंगे। निर्मला सीतारमण इस बार 8वां बजट पेश करने जी रही हैं।

कैसा है साड़ी लुक

आज लगातार आठवीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनका साड़ी लुक काफी एलिगेंट और सिंपल लग रहा है। उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी पर मछली की आक्रिती का बॉर्डर है और ब्लाउज लाल कलर का है। आंचल पर भी गोल्डन जरी का काम है। यह साड़ी काफी कंफर्टेबल लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी, गोल्ड पेंडेंट और चूड़ियों से अपने लुक को बढ़ाया है।

EV में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सरकार बढ़ाने जा रही बजट, GST की दरों में हो सकती है कटौती, जानिए ऑटो सेक्टर के लिए क्या होगा खास?

हैंडलूम साड़ियों को बढ़ावा

इससे पहले भी सीतारमण कई बार अपनी साड़ियों के ज़रिए हैंडलूम को बढ़ावा देती नज़र आ चुकी हैं। वे काम के दौरान क्लासिक हैंडलूम और सिल्क की साड़ियाँ पहने नज़र आती हैं। अपने वॉर्डरोब की वजह से चर्चा में रहने वाली निर्मला लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहनती हैं जो आमतौर पर धार्मिक अनुष्ठानों और पवित्र अवसरों पर पहनी जाती है। निर्मला ने इसे वित्तीय अनुष्ठान के अवसर पर पहना ताकि वे अपने काम को पूरी लगन से पूरा कर सकें। इस साड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार हैंडलूम साड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है।

Budget 2025: PM Modi ने बजट से पहले आम आदमी को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, खुशी से उछल पड़े लोग