India News ( इंडिया न्यूज),Hibiscus face pack:गुड़हल के फूल का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ में करते हैं और यह आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपके घर में गुड़हल है तो आप इसके फूलों का इस्तेमाल गर्मियों में त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए कर सकते हैं। यह फूल त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन सी और अमीनो एसिड कोलेजन को बढ़ाने में भी मददगार होते हैं। आप इसकी चाय बनाकर भी पी सकते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। गुड़हल का फूल झुर्रियों को कम करने, त्वचा की लोच में सुधार करने, त्वचा की रंगत निखारने और कील-मुंहासों को कम करने में भी मददगार है।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण गुड़हल के फूल का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। यह त्वचा को गुलाबी निखार देने में भी मदद करता है। आप गुड़हल के फूलों को छाया में सुखाकर उसका पाउडर बनाकर इंस्टेंट फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं आप ताजे फूलों का फेस पैक भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन केयर में इसका इस्तेमाल कैसे करें।
फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का पाउडर लें या फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 15 से 18 मिनट तक लगाएं और फिर चेहरे को स्पंज से मसाज करके साफ कर लें। इससे त्वचा ऑयल फ्री होगी, चमक भी आएगी और रंगत भी निखरेगी, इसके साथ ही यह पिंपल्स को कंट्रोल करने के लिए भी एक बेहतरीन फेस पैक है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो मुल्तानी मिट्टी से बचें। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
टोनर
टोनर त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट करने के साथ-साथ पीएच बैलेंस को बनाए रखने का काम करता है। गुड़हल के फूलों को अच्छे से पीसकर आधा कप पानी में मिलाकर उबालकर छान लें। ठंडा होने के बाद इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। तैयार टोनर को एयर टाइट स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और रात में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिलाई जा सकती हैं जो टैनिंग हटाने में मददगार है।
स्क्रब
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है, इससे डेड स्किन सेल्स और रोमछिद्रों में जमी गंदगी साफ होती है। गुड़हल के फूलों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसमें शहद और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
मॉइश्चराइजर के तौर पर
आप गुड़हल के फूलों को बादाम या नारियल के तेल में रख सकते हैं। फिर इसे मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें। ये तेल त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। इसमें गुड़हल के फूल मिलाने से इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं।
फेस क्लींजर
रात को सोने से पहले चेहरा धोना और डबल क्लींजिंग करना जरूरी है। इसके लिए गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर उसमें दही मिलाएं और चेहरे की मसाज करें। इससे रोमछिद्रों में जमी गंदगी साफ होती है और त्वचा मुलायम और चमकदार भी बनती है।