India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Mandanna Fashion tips, दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदांना को अपनी सादगी और क्यूट स्माइल के लिए जाना जाता है। ऐक्ट्रेस अपने सिंपल लुक में भी काफी अट्रैक्टिव नजर आती है। जिसकी वजह उनका फैशन सेंस है। अब इन सर्दियों में अगर आप भी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, और साथ ही ठंड से बचना चाहते हैं तो आप भी रश्मिका के ये विंटर लुक्स ट्राई कर सकते हैं। एक्ट्रेस के कुछ खास विंटर लुक आउटफिट, जिन्हें आप इन सर्दियों में बेझिझक ट्राई कर सकते हैं।
रश्मिका विंटर लुक
पुष्पा फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर सांझा की है। जिसमें एक्ट्रेस एक लॉन्ग जैकेट और जींस में नजर आ रही है, साथ ही गले में मफलर, और बालों को खुला रखकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमम रखा। मैरून कलर की जैकेट में रश्मिका काफी खूबसूरत लग रही है। अगर आप प्रिंटर में ट्रैवलिंग का प्लान कर रहे हैं तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
पीच कलर लुक
वैसे तो रश्मिका हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस ने पीच कलर के टॉप को डेनिम जींस के साथ पेयर किया है। साथ ही सन ग्लासेस और खुले बाल और लाइट मेकअप से साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
रश्मिका ग्रे कलर आउटफिट
रश्मिका ने डार्क ग्रे कलर के कोट को ब्राउन कलर की शर्ट और पैंट के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने बालो को पोनी में बांधा हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस नाव की सवारी को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े-
- Koffee With Karan 8: इस डायरेक्टर के साथ काम करेंगे बॉबी देओल, शो में किया खुलासा
- Varun-Lavanya: शादी के बाद वरुण ने शेयर की खास तस्वीर, इस अंदाज में दिखा नया जोड़ा
- Suhana-Shah Rukh Khan: पिता के जन्मदिन पर सुहाना खान ने लुटाया प्यार, शेयर किया प्यार भरा नोट