India News (इंडिया न्यूज़), Relationship Advice Tips: शादीशुदा रिश्ता कई तरह के पड़ावों से गुजरता है। इसे शांति और समझदारी से न हैंडल किया जाए, तो ये अलगाव की वजह बन सकता है। आजकल के यंगस्टर्स को रिलेशनशिप में एडजस्टमेंट, अंडरस्टैंडिंग जैसी चीजें समझ नहीं आती और न समझ आया तो रिश्ते को रफा-दफा करने की सोचने लगते हैं, जो सही नहीं है।
अगर आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग हैं, तो ऐसे में शादी में लोचे होने वाजिब है, क्योंकि ऑफिस में काम का प्रेशर और घर जाओ तो अलग तरह की परेशानियां। ऐसे में आप दोनों कैसे अपने रिश्ते को स्मूद रख सकते हैं, तो जान लें उसके कुछ टिप्स।
साथ में करें एक्टिविटी
अगर आप दोनों हर वक्त ही बिजी रहते हैं और कैसे एक दूसरे के लिए वक्त निकालें ये समझ नहीं आ रहा, तो इसकी शुरुआत साथ डिनर से करें। डिनर के बाद साथ वॉक पर निकलें। सुबह साथ में वर्कआउट करें। इस तरह की एक्टिविटीज आपसी प्यार और अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाने का काम करती है।
डेट नाइट करें प्लान
अगर आप दोनों बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं, तो वीक ऑफ वाले दिन घर में सोने या टीवी देकर टाइम पास करने की जगह एक-दूसरे के लिए वक्त निकालें। डेट नाइट प्लान करें। अगर बाहर जाने का दिल नहीं, तो घर में भी इसकी अरेंजमेंट कर सकते हैं। ऐसे पल मूड को लाइट करते हैं। आप दोनों को करीब लाते हैं और रिश्ते में प्यार भरने का काम करते हैं। हफ्ते में नहीं तो महीने में एक दिन तो पार्टनर के साथ डेट पर जाया ही जा सकता है।
छोटे-छोटे पलों को बनाएं खास
पार्टनर का अटेंशन पाने के लिए थोड़ी कोशिश करनी होगी। अगर उन्हें खाने का शौक है, तो कोई मनपसंद डिश बनाएं, अगर मूवीज का शौक है, तो साथ में मूवी का प्लान बनाएं। बागवानी का शौक है, तो उसमें उनका हाथ बटाएं। देखने में मामूली लगने वाली ये चीजें पार्टनर को चुटकियों में कर सकती हैं इंप्रेस।