India News (इंडिया न्यूज़), Shloka Mehta in Prada Checkered Midi Dress worth Rs. 2.9 Lakhs: अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ननद ईशा अंबानी (Isha Ambani) के जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया के जन्मदिन समारोह की शोभा बढ़ाई थी, जिसमें वो शानदार ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। हालांकि, उनकी ड्रेस की कीमत हर किसी को हैरान कर सकती है।
ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों की पार्टी में चेकर्ड ड्रेस में दिखीं श्लोका
आपको बता दें कि ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया के बर्थडे बैश के लिए श्लोका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की चेकदार मिडी ड्रेस पहनी थी। उनके आउटफिट में नेकलाइन और हेम पर कुछ कंट्रास्ट येलो कलर की कढ़ाई की गई थी। अपने बालों को पोनीटेल में बांधकर, श्लोका ने एक डायमंड हार और मैचिंग झुमके के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। दिवा ने सुंदर हीरे का हार और मैचिंग झुमके पहने थे। उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ खुद को एक स्पोर्टी लुक दिया था।
श्लोका मेहता की ‘पराडा’ चेकर्ड मिडी ड्रेस की कीमत
श्लोका मेहता का आउटफिट इस बात का सबूत था कि वो एक सच्ची फैशनिस्टा हैं। बताया गया कि श्लोका की चेक वाली मिडी ड्रेस ‘पराडा’ ब्रांड की थी। हालांकि, इस आउटफिट की कीमत 3,450 अमेरिकी डॉलर यानी 2,87,604 रुपए है।
शाहरुख के 58वें बर्थडे बैश में ग्रीन ड्रेस में दिखी थीं श्लोका
बता दें कि 2 नवंबर 2023 को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की प्यारी बड़ी बहू श्लोका मेहता ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 58वें जन्मदिन समारोह में भाग लिया था। स्टार-स्टडेड इवेंट के लिए श्लोका ने हरे रंग की सीक्विन वाली मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें झालरदार पट्टियां और एक आयताकार नेकलाइन थी। अपनी बॉडी-हगिंग सिल्हूट और फ्लोई स्कर्ट के साथ यह ड्रेस काफी प्यारी थी। उन्होंने अपने लुक को निखारने के लिए डायमंड बालियां, कुछ कंगन और ग्रीन हील्स कैरी की थीं। शीन मेकअप और घुंघराले खुले बालों ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
श्लोका मेहता की ग्रीन ड्रेस की कीमत
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अंबानी बहू की ड्रेस की कीमत काफी किफायती थी। उनकी ड्रेस ‘Ganni’ ब्रांड की थी और इसकी कीमत 12,903 रुपए थी। श्लोका ने अपने लुक को ग्रीन कलर की ‘Prada’ हील्स के साथ कंप्लीट किया था।
Also Read:
- सोने-चांदी की तारों से बनती है दुनिया की यह सबसे डिमांडिंग साड़ी, पहनने में लगती है बेहद ही स्टाइलिश ।
- Valentine Day 2024: वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए इन रोमांटिक जगहों की करें सैर, अपने पार्टनर संग ऐसे करें एन्जॉय ।
- Wedding Shopping in Delhi: शादी की शॉपिंग के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट्स, कम बजट में मिलेंगे ट्रेंडिंग कपड़े ।