India News (इंडिया न्यूज), 3 Effective Leaves For Black Hair जैसे-जैसे उम्र बढ़ती हैं वैसे-वैसे हमारे बालो का रंग भी काले से सफ़ेद में बदलता चला जाता हैं। अब भई बढ़ती उम्र को तो हम रोक नहीं सकते लेकिन इन सफ़ेद होते बालो पर तो रोकथाम की ही जा सकती हैं। लेकिन अब सब बोलेंगे कैसे? बताते हैं बताते हैं! आज हम आपको ऐसे कमाल की ट्रिक बताएंगे जिससे आपके सफ़ेद पड़ते बाल काले हो जायेंगे और आप एकदम जवान दिखने लगेंगे। अब सब बोलेंगे कि ये तो ज़रूर बहुत महंगा होगा।
लेकिन आपको बता दे कि ना तो ये महंगा होगा और ना ही किसी भी हार्मफुल केमिकल से बना होगा। जी हाँ…! बिल्कुल सही सुना आपने आज हम आपको मात्र ऐसे 3 जादुई पत्तो के बारे में बताएँगे जिसे अपने बालो पर लगाकर आप अपने बालो को जड़ से काला भी कर सकेंगे साथ ही साथ आपकी हेल्थ को भी इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। तो आइये जानते हैं कौन-से हैं वह 3 जादुई पत्ते…..
Video: चुनाव नतीजे आते ही बढ़ा विपक्ष का रौब, सपा प्रमुख अखिलेश ने पत्रकार को धमकाया
1. सफेद बालों के लिए भृंगराज हैं एक वरदान
जी हाँ…! आपने बिल्कुल सही सुना ‘भृंगराज’! आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर भृंगराज एक ऐसा पत्ता, जड़ीबूटी हैं जिसे अपने बालो पर लगाने से आपके बाल जड़ से काले हो जायेंगे। इसे किंग ऑफ हर्ब्स भी कहा जाता है। भृंगराज में प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा भर-भर के पाई जाती है जिसकी वजह से यह एकदम आर्गेनिक होता हैं। इसे अपने बालों पर लगाने से रूट्स और हेयर को फॉलिकल्स को फायदा मिलता है जिससे बालों को बढ़ने में मदद होती है साथ ही बाल मजबूत होने शुरू हो जाते हैं।
2. करी पत्ता भी दिखायेगा बालो पर कमाल
जी हाँ…! करी पत्ता इसका यूज़ जितना खाने में किया जाता हैं उतना ही ये बालो को भी फायदा पहुँचाता हैं एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणो से भरपूर ये पत्ता आपके बालो को जड़ से स्ट्रांग बनाता हैं। साथ ही ये स्कैल्प पर जमी गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में मददगार साबित होता हैं। इसके अलावा, इसमें प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को अंदर से पोषण देने में मदद करते हुए देखे जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फ्री रैडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में भी ये बेहद असरदार रेमेडी हैं।
ये 3 शिमर आईशैडो देंगे आपकी आँखों को ग्लैमरस लुक, स्टेप्स फॉलो करके पाए सूंदर आँखें!- India News
3. आंवला और ब्राम्ही पाउडर
हम जानते हैं ये कोई पत्ता नहीं हैं लेकिन इसका असर किसी जादू से भी कम नहीं है। आंवला एक ऐसी औषधि हैं जो आपके बालो पर किसी आर्गेनिक कंडीशनर से कम असरदार नहीं हैं साथ ही ब्राम्ही पाउडर को ब्रेन टॉनिक के रूप में भी जाना जाता हैं। इनका यूज़ बालो पर करने बालो को मज़बूती मिलती हैं साथ ही बाल काले हो जाते हैं।