India News (इंडिया न्यूज़), Bath Bomb Benefits: बाथ बम नहाने के सबसे सूदिंग और रिफ्रेशिंग तरीकों में से एक हैं। बता दें कि बाथ बम कई तरह के कलर्स, खुशबू, मॉयस्चराइजर और एसेंशियल ऑयल्स को मिलाकर बनाए जाते हैं। बाथ बम कई खुशबू में मिलते हैं, जैसे- गुलाब, लैवेंडर, कैमोमाइल।

क्या होता हैं बाथ बम?

बाम बम को शॉवर जेल और साबुन का मिलाजुला रूप कह सकते हैं। नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बाथ बम से स्किन की सॉफ्टनेस बरकरार रहती है। साथ ही नहाने के बाद अलग सी ताजगी का एहसास भी होता है। इन्हें नहाने से पहले बाथ टब में डाला जाता है। टब में डालते ही रिएक्शन के कारण पानी में झाग बन जाता है। झाग के लिए इसमें बेकिंग सोडा और सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है।

Dark Circles से छुटकारा पाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल, ऐसे करें बचाव – India News

बाथ बम के फायदे

ड्राई स्किन से राहत

क्योंकि बाथ बम में कई तरह के ऑयल्स का इस्तेमाल होता है, तो ये बॉडी को हाइड्रेट रखने का भी काम करते हैं। मतलब नहाने के बाद अगर आप मॉयश्चराइजर लगाना भूल जाएं, तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इनके इस्तेमाल से ड्राई स्किन और इन्फ्लेमेशन से बचाव होता है।

स्किन डिटॉक्स

बाथ बम में मौजूद ऑयल्स और बेकिंग सोडा से डेड स्किन की प्रॉब्लम तो दूर होती ही है साथ ही दिनभर की थकान भी दूर होती है।

International Burger Day: प्रियंका चोपड़ा से आलिया भट्ट तक, यह सितारें हैं बर्गर के शौकीन, देखें झलक -India News

रिलैक्सिंग

बाथ बम में मौजूद ऑयल्स और खुशबू बॉडी के साथ माइंड को रिलैक्स करते हैं। स्पा से मिलने वाला ट्रीटमेंट बाथ बम से घर पर ही मिल सकता है।

बिना बाथ टब के कैसे करें बाथ बम का इस्तेमाल?

बॉडी वॉश

अगर आपके बार बाथ टब नहीं, तो इसे नहाने से पहले बाल्टी या छोटे टब में डालकर छोड़ दें। जिससे वो पूरी तरह घुल जाएगा। फिर इस पानी से नहा सकते हैं।

शावर

अपने शॉवर हेड के नीचे किसी बैग या धागे से बाथ बम को बांध सकते हैं। शावर से निकले वाला पानी बाथ बम को गीला करता है, जिससे झाग बनता है और आप इसका फील ले सकते हैं।

फुट स्पा

बाथ बम को आप घर के छोटे टब या बाल्टी में डालकर उससे फुट स्पा भी ले सकते हैं। इसमें मौजूद ऑयल्स ड्राईनेस से छुटकारा दिलाते हैं और बिल्कुल स्पा वाला एहसास कराते हैं।

Hair Care Tips: बालों को चमकदार बनाने के लिए इन लाजवाब घरेलू नुस्खों को अपनाएं – India News

मेनीक्योर

मेनीक्योर के लिए भी जिस पानी का इस्तेमाल करने वाली हैं उसमें बाथ बम मिला सकती हैं। बम में मौजूद  ऑयल्स स्किन को मुलायम बनाएंगे, तो वहीं बेकिंग सोडा से स्किन साफ होती है।