India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Face Serum: टमाटर हमारे खानपान का बहुत ही जरूरी इंग्रेडिएट है। जिसे सब्जी दाल सलाद सूप जैसे कई रूपों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसकी उपयोगिता यहीं तक सीमित नहीं टमाटर हमारी स्किन को भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। फेसपैक से लेकर टोनर सीरम तक में आप कर सकती हैं इसका इस्तेमाल। तो यहां जानिए इससे सीरम बनाने और लगाने का तरीका।

टोमैटो फेस सीरम बनाने का तरीका

  • टमाटर को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें।
  • इस रस में विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाएं या फिर ऑयल की कुछ बूंद। साथ ही थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी।
  • सारी चीज़ों को मिलाकर एक बोतल में भर लें और फ्रिज में रख दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

  1. फेस सीरम लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरफ पानी से साफ कर लें।
  2. अब दो से तीन बूंद सीरम की लें और इससे चेहरे की हल्के हाथों से अच्छे तरह मालिश करें।
  3. कम से कम 15 से 20 मिनट इसे लगाकर रखें।
  4. फिर धो लें और धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
  5. हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें और देखें फर्क।

स्किन के लिए फायदेमंद है टमाटर

  • चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट रहती है।
  • टमाटर का इस्तेमाल स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखता है।
  • चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद है टमाटर।
  • इसके नियमित इस्तेमाल से ऑयली स्किन की प्रॉब्लम दूर होती है जिससे कील-मुंहासे भी कम होने लगते हैं।
  • धूप से टैन हुई स्किन से भी छुटकारा दिलाता है टमाटर।