India News(इंडिया न्यूज़), Winter Blouse Designs, दिल्ली: सर्दियों आ गई हैं, और जैसे जैसे ही सर्दिया आ रही है वैसै वैसै शादिया भी पास आ रही हैं। ऐसे में लड़कियों की सबसे बड़ी टैन्शन हैं क्या पहने। क्योकि फैन्सी कपड़े या तो अच्छे दिखते हैं या फिर ठंड से बचाते हैं। अगर आप भील कपड़ो को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए से एक आउटफिट के डिजाइन लेकर आए हैं। क्योंकि शादी-ब्याह के मौके पर ट्रेडिशनल वेयर्स ही सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। जिनमें साड़ी, सूट, लहंगा या अनारकली शामिल होता है, तो अगर आप अपने ब्लाउज को किसी स्वैटर या सॉल से ढकना नहीं चाहती तो इन ब्लाउज के डिजाइन को एक नजर जरुर देखें।

फुल स्लीव ब्लाउज़

लहंगे की फुल स्लीव चोली

सिल्क लहंगे के साथ

 

ये भी पढ़े-