Feb 21, 2025 22:28 IST
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 315 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 90 रनों की पारी खेली, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा वियान मुल्डर और लुंगी नगिदी को दो-दो सफलता मिलीं। केशव महाराज और मार्को यानसेन को भी एक-एक विकेट मिला।
Feb 21, 2025 20:35 IST
100 का आंकड़ा छूने से पहले ही आधी टीम पहुंची डग आउट
अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। टीम के 5 बल्लेबाज वापस डग आउट जा चुके हैं। अफगानिस्तान का स्कोर 23 ओवर में 5 विकेट गवाकर 90 रन है। मैदान में इस वक्त मोहम्मद नबी और रहमत शाह बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने अब तक 2 विकेट लिए हैं।
Feb 21, 2025 18:23 IST
अफगानिस्तान को मिला 316 रनों का टारगेट
तूफानी बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का टारगेट रखा है। रायन रिकल्टन(103), टेंबा बावुमा(58), वैन डर दुसां (52), और एडेन मार्करम (52) की खतरनाक बल्लेबाजी के आगे अफगानिस्तान के गेंदबाजों की एक न चली। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट, फजलहक फारूकी, अज्मतुल्लाह ओमरजाई और नूर अहमद ने 1 विकेट चटकाए हैं।
Feb 21, 2025 17:33 IST
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के आगे अफगानिस्तान फेल
बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के दमपर साउथ अफ्रीकी ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं। रायन रिकल्टन ने 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं। मैदान पर अभी वैन डर दुसां (44) और एडेन मार्करम (12) बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए हैं।