Feb 26, 2025 22:50 IST
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया दिया है। जो रूट की 120 रनों की शतीकिय पारी टीम को जीता नहीं सकी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 5विकेट ओमरजई ने लिया है। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और फजलहक फारूखी, राशिद खान और गुलबदीन नईब को 1-1 विकेट मिला। इंग्लिश टीम में जो रूट के अलावा बेन डकेट (38) , जोस बटलर (38) और जेमी ओवर्टन (32) की पारी ज्यादा कुछ कर नहीं सकी है। इस हार के साथ इंग्लैंड CT से बाहर हो गई है।
Feb 26, 2025 22:00 IST
जो रूट ने जड़ा शतक
दिलचस्प हुआ मैच, जो रूट ने जड़ा शतक 42 ओवर के बाद इंग्लिश टीम का स्कोर 251
टीम को संभालते हुए जो रूट ने शतक जड़ दिया है। इसके बाद मैच और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। अभी तक अपनी पारी में उन्होंने 10 (4) मारे हैं। उनके अलावा मैदान पर जेमी ओवर्टन मौजूद हैं। अफगानिस्तान की तरफ से ओमरजई और मोहम्मद नबी को 2-2 विकेट मिले हैं।
Feb 26, 2025 18:24 IST
इंग्लैंड को मिला 326 रनों का टार्गेट
इब्राहिम जादरान के तुफानी शतक के दम पर AFG ने 7 विकेट गवाकर 325 रन बनाए। इंग्लिश टीम को अब 326 रन बनाने हैं। जादरान ने 177 रन बनाए। उनके अलावा हस्मतुल्लाह शाहीदी ने 40, ओमरजई ने 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रन बनाए। इंग्लेड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिया। इसके अलावा लायम लिविंग्स्टन ने 2 और ओवर्टन-रशीद ने 1-1 विकेट लिया।
Feb 26, 2025 17:52 IST
इब्राहिम जादरान की तूफानी पारी
इब्राहिम जादरान की तूफानी पारी के दम पर से AFG की स्थिती मजबूत दिखाई दे रही है। अभी तक अपनी पारी में जादरान ने 4 (6) और 11 (4) मारे हैं। 44 ओवर के बाद टीम का स्कोर 266-5।
Feb 26, 2025 16:32 IST
इब्राहिम जादरान ने संभाली AFG की पारी
3 विकेट गिरने के बाद इब्राहिम जादरान (79) ने AFG की पारी संभाली हुई है। 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर 133-3, मैदान पर इस वक्त हस्मतुल्लाह शाहीदी (40) भी मौजूद। जोफ्रा आर्चर ने झटके हैं तीनों विकेट।
Feb 26, 2025 14:18 IST
अफगानिस्तान-इंग्लैंड की प्लेइंग XI
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हस्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमुतुल्लाह, ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूखी
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लायम लिविंग्स्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी ओवर्टन