live News
PM Modi in Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले से जेटी पर बैठकर PM मोदी पहुंचे पवित्र त्रिवेणी संगम! लगाई डुबकी, संगम पर किया गंगा पूजन
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मेले में पहुंचे। सुबह 11 बजे उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, मोदी भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और प्रचारित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को हुआ था और यह 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। मंगलवार को ही 75 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं, जिससे तीर्थ स्थलों पर सुविधाएं और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा सके।
