इंडिया न्यूज़ (गुवाहाटी,IND vs SL 1st ODI): भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों हीं टीमें यह मुकाबला जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज का जीत से आगाज करना चाहेंगी. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका अपना वनडे में डेब्यू कर रहे हैं.

 

भारतीय टीम में विराट, रोहित और केएल राहुल की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेले थे, जिनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा केएल राहुल और मोहम्मद शमी भी शामिल थे लेकिन इसके बावजूद भारत ने टी-ट्वेंटी सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब वनडे सीरीज में सभी बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत इस वनडे सीरीज में भी श्रीलंका को हराएगा साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस पहले वनडे में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट से उबरने के बाद इस सीरीज में खेलने वाले थे, लेकिन अभी भी उनकी पीठ में जकड़न है इस वजह से उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है.

IND vs SL पहला वनडे:

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की प्लेइंग 11

श्रीलंकाः पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिता और दिलशान मदुशंका।