Pathaan Movie Controversy: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनीत ‘पठान’ (Pathaan) का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध लगातार जारी है। इस कड़ी में यूपी के बरेली स्थित एक मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फिल्म ‘पठान’ के समर्थक और विरोधियों का गुट आपस में उलझ गया और उनमें जमकर मारपीट हो गई।
बता दें कि जमकर हुई मारपीट में कई लड़के शामिल थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनने पर हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, घटना थाना इज्जत नगर के फिनिक्स मॉल की बताई गई है। हॉल में हुई मारपीट का कारण फिल्म के सीन में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना बताया जा रहा है। सिनेमा देख रहे लोगों ने बताया कि वो फिनिक्स मॉल में ‘पठान’ फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान ‘पठान’ फिल्म समर्थक और विरोध कर रहे गुटों के लड़कों में विवाद हुआ, फिर ये विरोध गाली-गलौज में बदल गया।
इस गाली-गलौज के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान फिनिक्स मॉल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी हॉल में पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।