अर्जेंटीनाई टीम ने अपने अनुभवी फॉरवर्ड प्लेयर डि मारिया को बाहर बैठा दिया है. उनकी जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर डिफेंडर मार्कोस एक्यूना को मैदान पर बुलाया गया. यानी साफ है कि अर्जेंटीनाई टीम अब अपने डिफेंड को मजबूत करना चाहती है. बता दे एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल दाग कर सबको हैरान कर दिया था।