इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘777 चार्ली’ 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। बता दें कि फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। वहीं इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं अब रिलीज के बाद ही फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे हैं

आपको बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है जिसे आप घर पर बैठकर आराम से देख सकेंगे। बता दें, मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ही उसके डिजिटल राइट्स ले ले रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘777 चार्ली’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे हैं जिसके हिसाब से ये फिल्म अब सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

777-charlie-movie

फिल्म को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है

हालांकि अभी इस बात की कोई भी आॅफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है लेकिन कहा जा रहा कि ये फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है। गौरतलब है कि फिल्म में एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी में काफी अकेला होता है।

इतना ही नहीं वो एक कारखाने में काम करता है और उसे दुनियादारी से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उसकी जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ तब आता है जब किसी के घर से भागा कुत्ता उसके दरवाजे पर आ जाता है और उसे जानवरों से प्यार होता है। जिंदादिल और इंसानियत की कहानी को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे है। वहीं अब देखना होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कितना धमाल मचाती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने खरीदी बीएमडब्ल्यू, जानें कार का प्राइस और खासियत

ये भी पढ़े : राखी सावंत पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़े : टिक टॉक स्टार कूपर नोरिएगा का 19 साल की उम्र में निधन, कार पार्किंग में मिला शव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube