India News (इंडिया न्यूज), Aunt Beat Girl Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला 13 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है। इस दौरान बच्ची जोर-जोर से चिल्ला रही है। महिला बच्ची के ऊपर भी चढ़ती हुई नजर आ रही है और फिर उसे पीटना शुरू कर देती है। जानकारी के मुताबिक बच्ची को पीटने वाली महिला उसकी चाची बताई गई है।

नाना ने दर्ज कराई शिकायत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्ची को कमरे के कोने में पटककर पीट रही है। महिला ने उस पर पैर भी रख दिया है। वह उसे दोनों हाथों से बार-बार थप्पड़ मार रही है। जानकारी के मुताबिक, पिटाई का यह वीडियो बच्ची की नानी ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के नाना दीनदयाल नगर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। वीडियो में बच्ची महिला से कहती सुनाई दे रही है कि मुझे उठने दो, मेरा दम घुट रहा है। बच्ची अपने दादी से भी बचाने के लिए गुहार लगाती है। वीडियो बना रही दादी भी महिला से कहती है कि बच्चे को छोड़ दो। इस दौरान बच्ची महिला का हाथ काटकर भागने की कोशिश भी करती नजर आ रही है। बच्ची अपने पापा को बुलाती है। इस पर महिला कहती है कि अपने डैडी को बुलाओ, मैं अपने बच्चों की भी नहीं सुनती।

18 साल की लड़की को 62 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, लव स्टोरी जान रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

माता-पिता का तलाक हो चुका है

लड़की के नाना अशोक कुमार टांक ने बताया कि, ‘मेरे पास एक वीडियो आया है। जिसमें मेरी बेटी जिसकी जुड़वा बेटियां हैं उसकी एक बेटी उसके पास और दूसरी अपने दादा-दादी के पास रहती है। जो लड़की अपने दादा-दादी के पास रहती है, उसे उसकी चाची बेरहमी से पीट रही है। वीडियो देखकर मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैंने आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लड़की से मुलाकात की है। मुझे उसका वीडियो भी दिखाया गया है। वीडियो में लड़की काफी डरी हुई दिख रही है। लड़की ठीक से जवाब नहीं दे पा रही थी।’ उन्होंने बताया कि मेरी बेटी के तलाक के बाद यह तय हुआ था कि एक बेटी पति के पास और दूसरी पत्नी के पास रहेगी।

दो-तीन महिने पुराना है वीडियो

पुलिस के मुताबिक यह जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दो-तीन महीने पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को लड़की के नाना ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच की जा रही है। लड़की का बयान भी लिया जाएगा। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

कभी आपने देखी है बाघ-बाघिन की लड़ाई ? वीडियो में देखें कैसे जंगल बना अखाड़ा