Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain :
एड़ी के दर्द से राहत दिलाएगा आक का पत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
☘️एड़ी में दर्द कई बार वजन बढ़ने, लंबे समय तक खड़े रहने, ऊंची एड़ी वाले जूते आदि के कारण भी हो सकता है। ऐसे में आप आक के पत्तों का यूं इस्तेमाल कर सकते हैं।
☘️अधिकतर लोगों को हील पेन यानी एड़ी के दर्द की शिकायत होती हैं। वैसे तो एड़ी में दर्द कई कारणों से हो सकता है, जिसमें बढ़ा हुआ वजन, लंबे समय तक खड़े रहना, ऊंची एड़ी वाले जूते या सैंडिल पहनना या फिर एक्सरसाइज आदि शामिल है।
Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
☘️आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात और पित्त बढ़ने के कारण भी एड़ियों में दर्द की समस्या हो जाती है। एड़ी में दर्द से युवा भी काफी परेशान रहते हैं। युवाओं में इस समस्या का सबसे अधिक कारण यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ होना माना जाता है। लेकिन योग, अच्छी डाइट और पूरी नींद के द्वारा इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
☘️आयुर्वेद के अनुसार एड़ी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आक का पत्ता काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें इसे मदार, आर्क और अकौआ के नाम से भी जाना जाता है।
Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
आमतौर पर लोग इस पौधे को जहरीला मानते हैं और इससे दूरियां बनाए रखते हैं लेकिन सेहत के लिए ये पौधा अत्यधिक लाभकारी है। स्वामी रामदेव से जानिए एड़ी के दर्द से निजात पाने के लिए कैसे करें इस पौधे का इस्तेमाल।
READ ALSO : Amla For The Treatment of Terrible Diseases भयानक से भयानक बीमारियों का उपचार करें आंवला
एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए ऐसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
एड़ी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए थोड़े से पानी में थोड़े से आक के पत्ते डाल दें। इसके साथ ही इसमें थोड़ा सा नमक, अजवाइन, सौंफ डालकर उबाल लें। इसके बाद गुनगुने पानी से एड़ी को धो लें। इसके बाद आक का पत्ता लें और एड़ी के ऊपर रख लें। इसके बाद इसे किसी कपड़े से बांध लें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
एड़ी के दर्द से निजात दिलाएंगे ये उपाय Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
हल्दी, मेथी, सौंठ को बराबर मात्रा में पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद रोजाना 2-2 ग्राम खाने से पहले सुबह-शाम सेवन कर लें।
अश्वगंधा, मोरिंगा का सेवन करें। इससे भी एड़ी के दर्द में लाभ मिलेगा।
सुराजान और वातारि चूर्ण का सेवन भी कर सकते हैं।
Aak Leaves To Give Relief from Heel Pain
READ ALSO : What are the benefits of Triphala churna त्रिफला चूर्ण के फायदे क्या हैं
Connect With Us : Twitter Facebook