इंडिया न्यूज़, Bollywood News:

बी टाउन एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। इस बीच आमिर खान ने मीडिया के लिए लाल सिंह चड्ढा का स्पेशल ट्रेलर लॉन्च किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जुहू स्थित पीवीआर में इसका आयोजन किया। इस दौरान वो सबके साथ गोल गप्पे का भी मजा लिए।

Aamir-khan-look

जुहू के पीवीआर में मीडिया पर्सन को मूवी का ट्रेलर दिखाया गया।

आमिर खान रियल लाइफ में बेहद सिंपल और सरल है। जहां भी जाते हैं एक महफिल सी जम जाती है। शनिवार को आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’का आॅफिशियल ट्रेलर लॉन्च करने से पहले मीडिया कर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेलर इवेंट का आयोजन किया। बता दें कि जुहू के पीवीआर में मीडिया पर्सन को मूवी का ट्रेलर दिखाया गया। इस दौरान आमिर खान पीवीआर के बाहर गोल-गप्पे का मजा लेते हुए नजर आएं।

Aamir-Khans-pictures-of-eating-gol-gappa

इंवेट में ऐसा था आमिर खान का लुक

व्हाइट टी-शर्ट, पिंक ओपन शर्ट के साथ ब्लैक डिजाइनर पैजामा में वो काफी स्मार्ट लग रहे थे। आंखों पर चश्मा आमिर को और भी परफेक्ट बना रहा था। वहीं आमिर और करीना कपूर अभिनित मूवी के ट्रेलर लॉन्च करने को लेकर निमार्ताओं ने बड़ी तैयारी की है। इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल फिनाले के दिन होगा। यानी 29 मई को मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

आमिर खान की गोल गप्पा खाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

वहीं बता दें कि आमिर खान को गोल गप्पा खाने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है। तो कुछ लोग फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी देर में तो मैं 10 खा जाता।’ वहीं, एक फैंस ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा आमिर खान पहली बार गोल गप्पा खा रहे हैं।’ वहीं, जिन लोगों ने ट्रेलर को पहले देख लिया है जिसमें एक नाम ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू का है उन्होंने कहा कि लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर शानदार है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे