दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आप पहली बार एमसीडी की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश भर में जीत का जश्न मनाया। इस बीच, उत्तर प्रदेश में आप कार्यकर्ता एक अलग ही अंदाज में जीत का जश्न मनाते नजर आए। इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के गाने पर जमकर थिरकते नजर आए।

मनोज तीवारी के गाने पर जमकर थिरके आप कार्रयकर्ता

उत्तर प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के हिट गाने ‘रिंकिया के पापा’ पर जमकर डांस किया। इस जश्न का वीडियो भी सामने आया है। आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बीजेपी पर तंज कसते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने कार्यकर्ता ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं और गाने का वीडियो एक बड़ी स्क्रीन पर चलता दिख रहा है। आप की उत्तर प्रदेश इकाई ने वीडियो को करने के साथ लिखा है, हम जीत गए…चट दिहली मार दिहली खींच के तमाचा..हीही हीही हांस दिहली रिंकिया के पापा…

बता दें दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। एमसीडी के 250 वार्डों में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है और बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी ने 104 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय ने 3 जीतों पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी ने MCD में पिछले 15 साल से राज कर रही बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है।