इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai) :
साउथ की फिल्मों का इन दिनों हर तरप्ऊ डंका बज रहा है और ऐसे में एक बार फिर एक नई फिल्म का ऐलान हो गया। बता दें कि एक्टर अभिषेक अंबरीश की फिल्म AA04 का एक पोस्टर जारी हो गया है जिसमें अभिषेक का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं पोस्टर आने के बाद ही फैंस में फिल्म देखने का जबरदस्त क्रेज बढ़ता जा रहा है।
कंपनी रॉक लाइन प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है
फिल्म AA04 को निर्देशन अयोग फेम के महेश कुमार कर रहे हैं और भारतीय सिनेमा की गौरवशाली कंपनी रॉक लाइन प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म का निर्माण रॉक लाइन वेंकटेश ने किया है जो पहले भी धमाकेदार फिल्में दे चुके है। आपको बता दें कि दुनिया सूरी की ‘बैड मैनर्स’ के बाद अभिषेक ने फिल्म साइन कर ली है और वो पीरियड ड्रामा में एक युवा विद्रोही के रूप में नजर आएंगे। फिल्म को AA04 नाम से रिलीज किया गया है।
Abishek Ambareesh
अभिषेक अंबरीश एक फाइटर के रूप में नजर आएंगे
वैसे आपको बता दें कि अभी मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि वो इस फिल्म से जुड़ा एक और ऐलान जल्द करेंगे। इतना ही नहीं ये भी खबर है कि, इस फिल्म में अभिषेक एक फाइटर के रूप में नजर आएंगे जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। ये भी खबर है कि, अभिषेक की ये चौथी और निर्देशक महेश कुमार की तीसरी फिल्म है। बता दें, अभिषेक अंबरीश एक्टर अंबरीश और सुमलता के बेटे हैं। कन्नड़ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचाने जाने वाले अंबरीश का 24 नवंबर, 2018 को बेंगलुरु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !