इंडिया न्यूज, गुना।
गुना जिले के बीनागंज में देर रात एक सड़क दुर्घटना ने तीन लोगों को लील लिया। हादसे में 3 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मुरैना के सबलगढ़ और ग्वालियर निवासी दो कॉन्स्टेबल अपने परिवार के साथ दिवाली पर शाजापुर के कालापीपल से घर लौट रहे थे और कार में 7 लोग सवार थे। हादसे नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा के पास हुआ। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
Also Read : Accident in Varanasi : चार की मौत, कई घायल
हादसे में कार के परखच्चे उड़े (Accident In Madhya Pradesh)
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बता दें इस इस सड़क दुर्घटना में कॉन्स्टेबल देवेंद्र दुबे (26) निवासी आमखो ग्वालियर, दूसरे कॉन्स्टेबल नीरज शर्मा की पत्नी और तीन साल की बेटी प्रियांशी ने दम तोड़ दिया। हादसे में देवेंद्र की पत्नी वैशाली दुबे (24) घायल हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook