Actress Kangana Ranaut Supports BJP
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती है उत्तरप्रदेश में हो रहे चुनावो को लेकर भी अब कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली है। कंगना रणौत कि बात करे तो इन दिनों उनका शो लॉकअप चर्चाओं में बना हुआ है। उसके साथ साथ कंगना का राजनीती में भी पूरा धयान है कंगन ने एक पोस्ट शेयर कर उत्तरप्रदेश में भाजपा को जीतने कि अपील कि है।
Actress Kangana Ranaut Supports BJP
उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री कि एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कि है और एक नोट भी लिखा है। जिसमे भाजपा को वोट करने कि अपील कि है उन्होंने लिखा है कि “अब ना सोएगा कोई भूखे पेट, योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लिए सुख और समृद्धि का है संकेत।
योगी सरकार ने पांच वर्षों में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया है। गरीब जरुरतमंदों के घरों में चूल्हा जलाया है। योगी जीतेगा तो UP जीतेगा।” इससे पहले 10 फरवरी को यूपी चुनाव के पहले चरण में पीएम मोदी के साथ योगी की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें पराजित कौन करेगा, जिनके रक्षक राम हैं। अंतिम विजय हमारी ही होगी, ये तय है।
Read Also : Shibani Dandekar Changed Her Name On Social Media
READ MORE : Saif Ali Khan New Look in Vikram Vedha Release Tomorrow: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी सूचना
READ MORE : Heropanti 2 Update: दुबई के शूटिंग सीन्स हुए पुरे, बचे हुए हिस्से के लिए भारत पहुचेगे कलाकार
READ MORE : Official Photos of Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Wedding: इंस्टग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटोज
Connect With Us : Twitter Facebook