Actress Malvi Malhotra Spotted At Bandra
इंडिया न्यूज़, मुंबई
अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। मालवी ने छोटे पर्दे के साथ ही साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। मालवी तेलुगु फिल्म ‘कुमारी 21 एफ’, तमिल फिल्म ‘नदिक्कू एंडी’ और टीवी शो उड़ान में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही मालवी ने बॉलीवुड फिल्म ‘होटल मिलन’ में भी अभिनय किया है।
अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा को हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया। अभिनेत्री पीच कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। उन्होंने कार से उतरने के बाद झंडे बेचने वाले बच्चों को पैसे भी दिए। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Arti Singh Spotted At Gym For Workout Session
Read Also : Mouni Roy Spotted At Airport Flying From Mumbai
Connect With Us : Twitter Facebook