इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Actress Neha Malik Shares Maldives Vacation Photos: भोजपुरी इंडस्ट्री और पंजाबी सिनेमा के म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकीं नेहा मलिक (Neha Malik) इन दिनों काम से ब्रेक लेकर मालदीप में वेकेशन (Maldives Vacation) को सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस वैलेनटाइन के बाद से देश से बाहर छुट्टियां मना रही हैं और नई-नई तस्वीरों से फैंस को रिझा रही हैं। बता दें कि नेहा मलिक अपने मालदीव वेकेशन से खुद की शानदार तस्वीरें साझा करके फैंस को जेलस फील करा रही हैं।
Actress Neha Malik
उनके नए फोटो एल्बम में उन्हें समुद्र के नजारों वाले पूल में नाश्ते की ट्रे का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं नेहा की फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक तस्वीर में नेहा क्लीवेज को देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ब्रा तो पहन लेती आप…।
Actress Neha Malik
वहीं तस्वीरों को देख फैंस नेहा की तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन अब वे भी ऐसी खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए तरस रहे हैं। वहीं नेहा मलिक ने TajMaldives से नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते देखी जा सकती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस वैलेंटाइन डे के बाद ही मालदीप के खूबसूरत लोकेशन का अपनी लग्जरी लाइफ का लुत्फ उठा रही हैं।
Read More: Afsana Khan Wedding Photos हैवी ज्वैलरी और नारंगी लहंगे में खूबसूरत दिखी अफसाना
Read More: Kangana Ranaut Statement On Movie Mafia Of Film Industry कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’
Read More: Priyanka Chopra Remembers Her Father एक्ट्रेस ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर पापा को किया याद
Connect With Us:- Twitter Facebook