इंडिया न्यूज़, OTT News:
क्राइम ड्रामा सीरीज ‘शी ‘के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया पर इम्तियाज अली की क्राइम-ड्रामा सीरीज का फैंस को कब से इंतजार था। एक्शन से भरपूर सीजन में, अदिति पोहनकर कांस्टेबल भूमिका परदेशी (भूमि) के रूप में अपनी बोल्ड भूमिका को दोहराती नजर आएंगी, जो मुंबई की अंधेरी गलियों में एक सेक्स वर्कर बन रहस्यों की खोज करती हैं। बता दें कि मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। वहीं ट्रेलर काफी दमदार नजर आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर शी 2 इसी महीने 17 जून को रिलीज होगी।

आश्रम 3 की पम्मी का दिख रहा बोल्ड अवतार

बता दें कि आश्रम 3 में पम्मी के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाने वाली अदिति अब ‘शी’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं। बता दें कि अदिति पोहनकर हाल ही में आश्रम 3 नजर आई थीं। लेकिन अब वो शी के दूसरे सीजन में थ्रिलर सस्पेंस पर निकल पड़ी हैं। उनका सीरीज में एक अलग ही अवतार नजर आ रहा है।

वो पुलिस की तरफ से एक गैंगस्टर की मुखबिरी करने निकली हैं। उनका सीरीज के ट्रेलर में बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। इस थ्रिलर सीरीज में वो आगे फंसती नजर आ रही हैं लेकिन जब वापस पुलिस के पास लौटती हैं तो उन्हें भी शक होता है कि वो कुछ छिपा रही हैं। अदिति का काफी बोल्ड किरदार सीरीज में नजर आने वाला है।

‘शी’  रिलीज डेट

SHE-Season-2

बता दें कि शी के सीजन 1 के एंड में बेहद सौम्य नेचर वाली भूमि ने अपने कॉफिडेंस के साथ अपनी कामुकता वाली इमेज भी दिखाई थी। वहीं अब इस नए सीजन में, भूमि इन दोनों गुणों को पूरी तरह से परखती हुई दिखेंगी। पुलिस बल के प्रति अपने कर्तव्य से बंधी भूमि दूसरे छोर पर, नायक, ड्रग किंगपिन और कू्रर हत्यारे, के प्रति आकर्षक हो जाती हैं।

हाई-आॅन-आॅक्टेन ड्रामा सीरीज 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित, SHE Season 2 को आरिफ अली द्वारा निर्देशित और वायकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी बर्थडे : 47 की उम्र में भी फिट है अभिनेत्री, फिटनेस वीडियो से लोगों को करती है मोटिवेट

ये भी पढ़े : डिंपल कपाड़िया बर्थडे : बॉबी फिल्म में अदाकारा ने दिखाया था अपना बिकिनी लुक, इस एक्टर के साथ आज भी है रिश्ता

ये भी पढ़े : श्रेया धनवंतरी ने बिकिनी लुक में दिखाईं अपनी कातिलाना अदाएं, देखें हॉट बिकिनी फोटोज

ये भी पढ़े : कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म भूल भूलैया 2 की सक्सेस को इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, धमाकेदार डांस में दिखाया ‘पंजाबन’ हुक स्टेप

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube