बॉलीवुड के किंग यानी एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी है। बता दे कि किंग खान इन दिनों अपनी फिल्मों डंकी, पठान और जवान को लेकर सुर्खियों में है। वहीं बता दें कि एक्टर इस साल एक के बाद एक अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अभिनेता की एक और फिल्म को लेकर खबरे सामने आ रही हैं।
जोरों पर है डॉन 3 की चर्चा
दरअसल आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खबर आई कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म डॉन 3 बनने वाली है। इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इस मूवी का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं खबर है कि इस फिल्म का हिस्सा मशहूर पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट भी बनने जा रही हैं।
Kendra-lust
वहीं केंड्रा ने ट्वीट में फिल्ममेकर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर को टैग करते हुए लिखा- चलो पब्लिक की डिमांड पर डॉन 3 बनाते हैं मैं इन हूं। इस खबर के बाद लोगों का कहना है अगर केंड्रा फिल्म में नजर आती है तो इसे ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता।
केंड्रा ने जवान का फैन मेड पोस्टर भी शेयर किया था
कुछ दिनों पहले केंड्रा ने जवान का फैन मेड पोस्टर शेयर किया था। ट्वीट में लिखा था- मैं हमेशा से शाहरुख को एक्शन मूवीज में देखना चाहती थी। क्या टीजर है। एटली के इस मास्टरपीस का इंतजार रहेगा। केंड्रा के इन ट्वीट्स से तो मालूम पड़ता है कि किंग खान के सभी प्रोजेक्ट्स पर उनकी नजर रहती है। गौरतलब है कि, शाहरूख खान की डॉन साल 2006 में रिलीज हुई थी, और इसका दूसरा पार्ट साल 2011 में आया था। वहीं अब दर्शकों को डॉन 3 का इंतजार है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !