(इंडिया न्यूज़): दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. 29 साल की श्रद्धा वाकर के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने गर्लफ्रेंड की हत्या करके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और शरीर के एक-एक हिस्से को ठिकाने लगाता रहा था. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार आफताब ने अमेरिकन क्राइम वेब सीरीज Dexter को देखकर इस हैवानियत को अंजाम दिया. आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और पास के जंगलो में इसे फेंकता गया. शरीर के टुकड़ों को रखने के लिए नया फ्रीज खरीदा था जिसमें शरीर के कटे हुए हिस्सों को रखा.
क्या है डेक्सटर की कहानी?
डेक्सटर अमेरिकन टीवी ड्रामा है जिसे केबल चैनल पर टेलीकास्ट किया गया. वहीं अब यह सीरीज ओटीटी पर भी उपलब्ध है. इस सीरीज के 96 एपिसोड है. सीरीज की कहानी Dexter Morgan के इर्द गिर्द है, जिसे माइकल ने निभाया. वह मेट्रो पुलिस में ब्लड पैटर्न एनालिस्ट है जो डबल लाइफ जी रहा होता है. डेक्सटर हत्यारों की खोज करता है और उन्हें मार डालता है जो कानून से बच निकलते हैं.
Dexter हत्या क्यों करता है?
डेक्सटर मॉर्गन जब 3 साल का होता है तब वह देखता है कि उसकी मां की हत्या कर दी गई और वह दो दिन तक खून से लथपथ पड़ी रही. इसके बाद डेक्सटर को मियामी के पुलिस ऑफिसर गोद ले लेते हैं. उन्हें इस बात एहसास होता है कि डेक्सटर में हत्या करने की प्रवृति है. डेक्सटर हत्या करने बाद भी खुद को एक जिम्मेदार नागरिक मानता था.
आफताब और डेक्सटर की कहानी में समानता श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने 300 लीटर का नया फ्रीज खरीदकर लाया. फ्रीज लाने का इंस्पिरेशन डेक्सटर से ली. 20 मई को उसने गर्लफ्रेंड के शरीर के 35 टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए.