इंडिया न्यूज़ : खेसारी लाल यादव काफी परेशान हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बहुत ही ज़्यादा भावुक हैं. उन्होंने अपने दर्द को लोगों के साथ शेयर किया है। खेसारी लाल यादव उस वक़्त लाइव हुए जब देश के आधे से ज़्यादा लोग सो रहे थे, लेकिन उनके लाइव में भी ढेरों लोग जुड़ें। बीती रात तीन बजे खेसारी लाइव आए इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कह डाली। वजह है उनका परिवार। खेसारी का कहना है कि उनके परिवार को क्यों परेशान किया जा रहा है. उनकी बेटी को उनकी वजह से क्यों बेइज्जत किया जा रहा है?
ना नींद आ रही है ना भूख लग रही है, परिवार की चिंता खाए जा रही है
खेसारी लाल यादव ने 3 बजे लाइव के दौरान अपने उन दर्शकों को धन्यवाद किया जो उस वक़्त उन्हें देख और सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं. मैं हाथ जोड़कर सभी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे काम करने दिया जाए. मुझे नींद नहीं आ रही है. भूख नहीं लगती है.वजह ये है कि मैं एक पिता भी हूं.
मैं दिन-रात सिर्फ मनोरंजन का काम करना चाहता हूं. आप सब बताओ कि क्या मैंने भोजपुरी के लिए कुछ नहीं किया है? भोजपुरी भाषा की अच्छी फिल्मों के लिए सर्दी हो या गर्मी या मैं बीमार हूं फिर भी मैं काम में कोई कमी नहीं करता हूं. आप सब भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरे काम करने की क्षमता के बारे में पूछ सकते हैं.
अगर किसी को लगता है कि मैं भोजपुरी के लायक नहीं हूं. भोजपुरी समाज के लायक नहीं हूं तो मैं उसी वक़्त इस भोजपुरी समाज को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाउंगा. मुझे मेहनत करना आता है. मैं खुद को वहां भी साबित करके दिखाउंगा. ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर पाऊंगा। लेकिन परिवार की चिंता खाए जा रही है.
https://www.instagram.com/tv/Clj3kpPoVUX/?utm_source=ig_web_copy_link
पूरा मामला
दरअसल, बीते कुछ वक़्त पहले खेसारी लाल यादव के लाइव शो के दौरान उनके करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया. फिर उनकी बेटी का नाम और फोटो यूज कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पहले, खेसारी की बेटी की तस्वीर को एडिट किया गया और फिर अश्लील गानों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। इससे खेसारी लाल पूरी तरह से आहत चुके हैं। उन्होंने इस पर अपना दर्द बयां किया है।