इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड वर्सेटाइल एक्टर संजय दत्त अपने यूनिक एक्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के बाद अब एक्टर टॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभी हाल ही में एक्टर को फिल्म केजीएफ 2 में जबरदस्त विलेन के किरदार में देखा गया। इस पैन-इंडिया फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़े बल्कि इसमें संजय दत्त को विलेन के रूप में पसंद भी किया गया।
हालांकि इसके बाद आई बॉलीवुड की सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं। इससे संजय दत्त निराश हुए। नतीजा यह कि एक बार फिर वह साउथ में चल दिए हैं। ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस बार उन्हें तमिल फिल्म में खलनायक का रोल आफर हुआ है। खबरों की मानें तो संजय दत्त तैयार हो गए हैं और उन्हें फीस भी अच्छी मिल रही है। वहीं कन्नड़ के बाद यह संजय दत्त का तमिल डेब्यू होगा।
संजय दत्त इस बार वसूलेंगे इतनी फीस
दरअसल पैन-इंडिया स्टारडम के लिए स्ट्रगल कर रहे तमिल सितारे दलपति विजय की 67वीं फिल्म हाल में अनाउंस हुई है। फिलहाल इसका टाइटल दलपति 67 रखा गया है। फिल्म में वह एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। हालांकि फिल्म का आॅफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन माना यह जा रहा है कि उन्होंने केजीएफ 2 में विलेन बने संजय दत्त को अपने अपोजिट लेने का फैसला किया है। निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त को साइन किए जान की खबरें हैं। वही लेटेस्ट खबरों के मानें तो खबरों की मानें तो दलपति 67 में उनकी फीस 10 करोड़ रुपये होगी।