India News (इंडिया न्यूज़), Singer AP Dhillon Attacked Rapid Firing Outside Canadian Singer House: मशहूर सिंगर के कनाडा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई है। सुरक्षा एजेंसियां ​​फायरिंग के वीडियो की जांच कर रही हैं, हालांकि अभी तक फायरिंग करने वाले हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। कनाडा में हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि यह फायरिंग मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के बंगले पर हुई है। बता दें कि कुछ महीने पहले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर भी ऐसी ही फायरिंग हुई थी।

इन गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

मशहूर सिंगर के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के अलावा कनाडा में एक और जगह पर फायरिंग हुई है। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने ली है। पोस्ट में लिखा, “1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई, जिनमें से एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, जिसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं- रोहित गोदारा, लॉरेंस विश्नोई।”

‘सास हो तो ऐसी’, Nita Ambani ने अपनी छोटी बहू Radhika Merchant का रिलायंस परिवार में ऐसे किया स्वागत

‘वरना कुत्ते की तरह मरोगे’

इस पोस्ट में एपी ढिल्लों के सलमान खान से रिश्ते का जिक्र है। एपी ढिल्लों कनाडा के मशहूर गायक हैं, जिनका विक्टोरिया आइलैंड में घर है। पोस्ट में एपी ढिल्लों को संबोधित करते हुए कहा, “आप अंडरवर्ल्ड की जिंदगी की नकल करते हैं। दरअसल, हम भी वही जिंदगी जी रहें हैं। अपनी हद में रहो, वरना कुत्ते की तरह मरोगे।”

IC 814 विमान में मारे गए रूपिन कत्याल की विधवा पत्नी को ससुरवालों ने लिया गोद, फिर किया ये नेक काम

गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हुई थी फायरिंग

सुरक्षा एजेंसियों ने इस पोस्ट और फायरिंग से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी गोल्डी लॉरेंस गैंग ने कुछ महीने पहले विदेश में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के घर पर फायरिंग की थी। कनाडा पुलिस ने अभी तक अपनी वेबसाइट या आधिकारिक तौर पर इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।