केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ‘अग्निपथ’ योजना जिससे सेना में भर्ती होनी है उसका विरोध लगातार बढ़ रहा है। आज भी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में इस योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया। वही अगर हरियाणा की बात करे तो यहां भी जम कर उत्पात मचाया गया।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारी युवाओं अपील कर कहा, मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं।