AIIMS Exam 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ने अक्टूबर 2021 (AIIMS Exam 2021) में होने वाले एमबीबीएस प्रोफेशनल एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। संस्थान ने 7 अक्टूबर 2021 को नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि एमबीबीएस प्रोफेशनल कोर्सेस के थ्योरी एग्जाम का आयोजन 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 तक होना है। परीक्षा निर्धारित तिथियों पर तीन घंटे की एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा एम्स दिल्ली के एग्जाम सेक्शन में आयोजित की जाएगी। थ्योरी एग्जाम के बाद एम्स ही एमबीबीएस प्रोफेशनल प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करवाएगा। संस्थान ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर से 8 नवंबर 2021 तक की तिथियां निर्धारित की हैं।

AIIMS Exam 2021 कब तक भरें एग्जाम फीस

एम्स दिल्ली ने 8 अक्टूबर 2021 को जारी एक सर्कुलर के माध्यम से स्टूडेंट्स से कहा था कि परीक्षा में सम्मिलित होने कि लिए उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एग्जाम फीस को स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यमों से भर सकते हैं। संस्थान ने एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2021 तक है। एम्स ने अपने नोटिस में कहा है कि 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रोफेशनल एग्जाम में शामिल होने के लिए सिर्फ उन्ही स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे, जिन्होंने परीक्षा शुल्क का भुगतान निर्धारित आखिरी तारीख, 20 अक्टूबर 2021 तक किया होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क भरा होगा, वे अपने एडमिट कार्ड 14 अक्टूबर 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS Exam 2021 इन स्टेप में करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • एम्स एमबीबीएस प्रोफेशनल एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर ही दिये गये स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर उम्मीदवार अपने विवरणों को भरकर सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Read More: यूपीएससी इंजीनियरिंग और जियो-साइंटिस्ट परीक्षा में आवेदन करने का कल आखिरी दिन

Connect With Us:-  Twitter Facebook