इंडिया न्यूज़(दिल्ली): अग्निपथ योजना की आग अब देश की राजधानी और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों तक पहुंचते जा रही है,आज दिल्ली के आईटीओ पर छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया जिसमे दिल्ली विश्वविद्यालय ,जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र कार्यकर्त्ता शामिल हुए.

इन प्रदर्शनकारियो ने मांग की है की सेनाओ में भर्ती के लिए लाया गया अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए,यह सेना को ठेके पर देने जैसा है ,प्रदर्शन करने वालो को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें बस में बैठा कर थाने ले जाया गया.

केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके बाद इसके विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गया था ,केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव के साथ 24 जून से अग्निपथ की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है.