Akshay Kumar Troll:- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक ऐड किया है, जो रोड सेफ्टी पर आधारित है। बता दें, इस ऐड में अक्षय कार में 2 एयर बैग की जगह 6 एयर बैक वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कर रहें हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार के इस ऐड को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। लोग इस ऐड के ज़रिए रोड सेफ्टी के संदेश की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन साथ ही कुछ ने इसमें दहेज का एंगल ढूंढ लिया है, जिसके बाद से ट्रोल किया जा रहा है।

ऐड में दिखाए गए ये सीन

आपको बता दें, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ऑफ इंडिया (MORTH) की तरफ से जारी किए गए इस ऐड में विदाई का सीन दिखाया गया है। शादी के बाद बेटी को विदा करते हुए पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसी बीच सिख पुलिस अधिकारी को रोल प्ले कर रहे अक्षय कुमार की एंट्री होती है, और कहते नज़र आ रहें हैं कि “बेटी को 2 एयर बैग वाली गाड़ी में विदा कर रहे हो। अगर सड़क दुर्घटना हुई तो पिछली सीट पर बैठी बेटी और दामाद की जान जा सकती है। इसलिए 2 नहीं 6 एयर बैग वाली गाड़ी में बेटी को विदा करो।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट

रोड सेफ्टी के इस ऐड की जहां कई लोग पसंद कर रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोगों ने इस ऐड में दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का एंगल देखते हुए इस पर आपत्ति जताई है। बता दें, ऐड को शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने भी अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे दहेज प्रथा को बढ़ावा देने वाला बताया है, जिसके बाद से ऐड को लेकर एक अलग तरह की राजनीति देखने को मिल रही है।

साकेत गोखले भी हुए शामिल

प्रियंका चतुर्वेदी के साथ इस नई बहस में टीएमसी स्पोक्सपर्सन साकेत गोखले (Saket Gokhale) भी शामिल हो गए हैं। उन्होने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “यह देखना दुखद है कि भारतीय सरकार दहेज को बढ़ावा दे रही है।”

लोगो ने किया ट्रोल

इसके साथ में कुछ यूजर्स ने बढ़ती महंगाई की तरफ भी इशारा किया है। साथ ही ऐसी गाड़ियों को आम आदमी की पहुंच से बाहर बताया है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “सरजी यह जो पिछली सीट वालो की भी बेल्ट का कानून बनाए हैं, क्या सरकारी बसों की सवारियों पर भी लागू है या आम आदमी पर ही? वैसे सर 2 के दाम में 6 एयरबैग कौन देगा? या यहां भी आम आदमी को बोझ उठाना है?” लोग इस तरह के कॉमेंट कर अक्षय कुमार और इस ऐड को लगातार ट्रोल कर रहें हैं।

 

ये भी पढ़े:- Kapil Sharma का पहला एपिसोड आते ही हुआ ट्रोल, फैंस ने की कृष्णा अभिषेक को वापस लाने की मांग