इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Gifts: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी 14 अप्रैल को धूमधाम से हो गई है। बता दें कि यह शादी ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में बेहद प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई हैं। अब शादी के बाद से आलिया और रणबीर की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं अब शादी की अंदर की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि आलिया और रणबीर ने ‘चट मंगनी और पट ब्याह’ वाली शादी की। 13 अप्रैल को ही प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हुए और 14 को शादी हो गई। इस दौरान मेहंदी से लेकर इंगेजमेंट तक सारी रस्में हुईं।
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding
रणबीर को जहां एक बैंड मिला, वहीं आलिया को बदले में हीरे की अंगूठी मिली। इसके अलावा आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद को महंगी घड़ी गिफ्ट की। ये एक ऐसे ब्रांड की घड़ी है, जो आसानी से मिलती नहीं है। हमारे सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है। वहीं रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार शादी में मौजूद मेहमानों को गिफ्ट के तौर पर कश्मीरी शॉल दी गई, जिसे खासतौर पर दुल्हनिया आलिया ने चुना था। सूत्रों की मानें तो शॉल की क्वालिटी बहुत अच्छी थी और हर कोई इससे बहुत खुश हुआ।
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
वहीं शादी में भट्ट की गर्लगैंग ने खूब मस्ती की। जूता छिपाई रस्म की बात करें तो रणबीर से जूता वापस करने के लिए 11.5 करोड़ रुपये की डिमांड की, लेकिन काफी हंसी-मजाक के बाद उन्हें 1 लाख रुपये का लिफाफा दिया गया। आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी 14 अप्रैल को ही सुबह हुई थी, लेकिन उन्होंने ट्रेडिशनल ‘चूड़ा’ की रस्म नहीं निभाई। इसके लिए दुल्हन को कम से कम 40 दिनों से 1 साल तक चूड़ा पहनना पड़ता है। सूत्रों की मानें तो आलिया जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। ये उनकी पहली हॉलिवुड मूवी है और वो ॠं’ ॠंङ्मि३ के साथ डेब्यू करेंगी। इस वजह वो चूड़ा नहीं पहन पाईं।
Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube